T20 World Cup: एशियाई खिलाड़ियों का विश्वकप में रहता है दबदबा, रन बनाने के मामल में टॉप पर कोहली

Highest run-scorers at T20 World Cup: आगामी 2 जून से T20 विश्वकप का शानदार आगाज होने जा रहा है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहा है.

T20 World Cup

इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा गया है. टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है जिसमें एशियाई खिलाड़ियों का पूरा दबदबा है. वो रिकॉर्ड है टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली सबसे आगे हैं.

साल 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा है. आठ बार आयोजित हो चुके इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पांच में क्रिस गेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं. जोकि एशियाई नहीं हैं.

1- विराट कोहली

T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 27 मैच खेले हैं. इन 27 मैचों में उन्हें 25 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 25 पारियों में कोहली ने 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन तक विराट कोहली ने 103 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.

2- महेला जयवर्धने

T20 World Cup

श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2014 में खेला था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले हैं. इन 31 मैचों में जयवर्धने ने 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में 111 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.

3- क्रिस गेल

T20 World Cup

क्रिस गेल ने आखिरी बार साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों की 31 पारियां खेली हैं. इन 31 पारियों में गेल ने 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 78 चौके और 63 छक्के जड़े हैं.

4- रोहित शर्मा

T20 World Cup

रोहित शर्मा ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. रोहित ने 39 मैचों में 36 पारियां खेली हैं. इन 36 पारियों में उन्होंने 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. इसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक रोहित शर्मा ने 91 चौके और 35 छक्के लगाए हैं.

5- तिलकरत्ने दिलशान

T20 World Cup

तिलकरत्ने दिलशान ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला था. दिलशान ने 35 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 34 पारियां खेली हैं. इन 34 पारियों में उन्होंने 124.06 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में 101 चौके और 20 छक्के लगाए हैं.

Also Read: गौतम गंभीर हो सकते है टीम इंडिया के हेड कोच! छोड़ना पड़ सकता है यह पद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.