T20 World Cup 2024: पर्दे के पीछे इन दिग्गजों के योगदान के बलबूते अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी
Afghanistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया. दरअसल, कप्तान राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा पेश किया. लेकिन क्या आप जानते हैं अफगानिस्तान की जीत में सपोर्ट स्टाफ का अहम योगदान है. दरअसल, अफगानिस्तान की सपोर्ट स्टाफ में अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी शुमार हैं.
अफगान टीम की कामयाबी में इन दिग्गजों का हाथ
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट हैं. दरअसल, जोनाथन ट्रॉट लंबे वक्त से अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो हैं. इन दिग्गज सपोर्ट स्टाफ की रणनीतियों ने राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान का काम आसान कर दिया. बताते चलें कि पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दी थी.
रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली बेहतरीन पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 118 रन जोड़े.
अफगानिस्तान के 148 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके.