T20 World Cup 2024: रोहित ब्रिगेड के सामने ये फैक्टर बन सकते हैं इंग्लैंड की हार का कारण
T20 World Cup 2024: रोहित ब्रिगेड टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंच गई है. यहां उसका इंग्लैंड से सामना होगा. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को मैच खेला जाएगा.
अगर सेमीफाइनल की बात करें, तो इंग्लैंड के लिए यहां जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. दरअसल टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया में खेला था. यहां उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंच गई है.
टीम इंडिया के पास है घातक बॉलिंग अटैक
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल मैच काफी चुनौती पूर्ण होगा. तीन ऐसे फैक्टर हैं. जो उसकी हार का कारण बन सकते हैं. इसमें सबसे पहला फैक्टर भारत का घातक बॉलिंग अटैक है. टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव समेत कई बेहतरीन गेंदबाज हैं. अर्शदीप इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. वहीं, बुमराह भी 11 विकेट ले चुके हैं.
टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग लाइनअप
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. रोहित के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी टीम इंडिया को मजबूत बनाते हैं. हालांकि, विराट कोहली इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड के खिलाफ बल्ला चल गया तो उसके लिए दिक्कत हो जाएगी. भारत का बैटिंग लाइनअप इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है.