T20 World Cup 2024: ये 5 गेंदबाज ढा सकते हैं तूफानी कहर, आंकड़ें हैं जबरदस्त

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप 20-20 मैच का रोमांच लोगों के सर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि T-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी दर्शकों का गजब का जूनून को मिल रहा है.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू होने जा रहा है. यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. यहां सिर्फ बल्लेबाजों का कहर ही नहीं देखने को मिलेगा, बल्कि तेज गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी से तूफान लाएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें उन 5 तेज गेंदबाजों पर होंगी. जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी घुटने टेक सकते हैं.

T20 World Cup 2024

इन पांच गेंदबाजों की रफ्तार से कांप उठेंगे बल्लेबाज…

चाहे ऑस्ट्रेलियाई हो, भारतीय हो, पाकिस्तानी हो, इंग्लिश हो या कीवी टीम हो… इन सभी टीमों के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर है. इनमें मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.

1- जसप्रीत बुमराह

T20 World Cup 2024

जसप्रीत बुमराह इंडिया के तेज गेंदबाज हैं. बुमराह 153.26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 10 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 10 मैचों में उन्होंने 38.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.41 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.

2- जोफ्रा आर्चर

T20 World Cup 2024

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. आर्चर 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप उनका डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप है. वैसे जोफ्रा आर्चर अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में उन्होंने 7.64 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं.

3- मिचेल स्टार्क

T20 World Cup 2024

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. स्टार्क 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक 20 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 20 मैचों में उन्होंने 79 ओवर गेंदबाजी की है. और 8.35 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं.

4- शाहीन अफरीदी

T20 World Cup 2024

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने अब तक 13 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 49.1 ओवर गेंदबाजी की है. और 6.59 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं.

5- ट्रेंट बोल्ट

T20 World Cup 2024

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. बोल्ट 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 14 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 55.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.57 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं.

Also Read: IND vs PAK ISIS Threat: ये 3 आतंकी घटनाएं क्रिकेट जगत के लिए हैं कलंक, फिर से मिली ISIS की धमकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.