T20 World Cup 2024: ये 5 गेंदबाज ढा सकते हैं तूफानी कहर, आंकड़ें हैं जबरदस्त
T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप 20-20 मैच का रोमांच लोगों के सर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि T-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी दर्शकों का गजब का जूनून को मिल रहा है.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू होने जा रहा है. यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. यहां सिर्फ बल्लेबाजों का कहर ही नहीं देखने को मिलेगा, बल्कि तेज गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी से तूफान लाएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें उन 5 तेज गेंदबाजों पर होंगी. जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी घुटने टेक सकते हैं.
इन पांच गेंदबाजों की रफ्तार से कांप उठेंगे बल्लेबाज…
चाहे ऑस्ट्रेलियाई हो, भारतीय हो, पाकिस्तानी हो, इंग्लिश हो या कीवी टीम हो… इन सभी टीमों के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर है. इनमें मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.
1- जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इंडिया के तेज गेंदबाज हैं. बुमराह 153.26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 10 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 10 मैचों में उन्होंने 38.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.41 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.
2- जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. आर्चर 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप उनका डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप है. वैसे जोफ्रा आर्चर अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में उन्होंने 7.64 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं.
3- मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. स्टार्क 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक 20 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 20 मैचों में उन्होंने 79 ओवर गेंदबाजी की है. और 8.35 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं.
4- शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने अब तक 13 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 49.1 ओवर गेंदबाजी की है. और 6.59 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं.
5- ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. बोल्ट 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 14 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 55.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.57 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं.