T20 World Cup 2024 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत पाक मैच
T20 World Cup 2024 Schedule : टी20 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है, जहां खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
जहां सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है हर ग्रुप में कुल पांच टीमें होंगी, वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 01 जून को खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है। कुल 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं कुल 55 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। बता दें टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है, जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी उसी ग्रुप में हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 05 जून को खेलना है।
टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी।
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। भारत अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगा।
Also Read : WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की चुनौती