T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप की जगह 2500 डॉलर पर थी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नज़र? हो गया बड़ा खुलासा
Pakistan Players In T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. टीम पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
वहीं, अब विश्व कप के बीच सामने आई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें बताया गया कि टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान पैसे लेकर कार्यक्रम कर रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया कि टीम के कुछ खिलाड़ी 2500 डॉलर लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद से PCB बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.
दरअसल, पाकिस्तान के अखबार ‘जंग’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2500 डॉलर लिए थे. खिलाड़ियों के इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका के डलास में हुआ था. इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि इस तरह का एक दूसरा कार्यक्रम रद्द हो गया. क्योंकि उसमें कप्तान बाबर आज़म को बाकी खिलाड़ियों से ज़्यादा पैसे मिल रहे थे. अब यह सारे मुद्दे पाकिस्तान की समीक्षा बैठक उठेंगे.
पाकिस्तान में हो रही है गुटबाजी
कुछ दिनों पहले ही सामने आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान टीम दो गुटों में बंटी हुई है. टीम के कप्तान बाबर आज़म और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते टीम के खिलाड़ी दो गुटों में बंट गए हैं.
ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी पाकिस्तान टीम
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी, जिसमें उन्हें सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत भारत के खिलाफ हुई थी. भारत के खिलाफ भी टीम पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. फिर टीम ने तीसरे मुकाबले में कनाडा और चौथे में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.