T20 World Cup 2024: हार के साथ ओमान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 6 बल्लेबाजों के आउट होने का तरीका एक जैसा

Oman Unwanted Record In T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान और नामीबिया के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला सुपर ओवर तक गया, जिमसें नामीबिया ने जीत दर्ज की.

T20 World Cup 2024

वहीं, मैच में हार के साथ ओमान ने एक बेहद ही शर्मनाक भी अपने नाम कर लिया. ओमान ने ऐसा अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में नहीं बना. तो आइए जानते हैं कि क्या है यह शर्मनाक रिकॉर्ड.

T20 World Cup 2024

दरअसल, मैच में ओमान के कुल 6 बल्लेबाज़ लेग बिफोर विकेट (LBW) यानी एलबीडब्ल्यू के ज़रिए आउट हुए. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी टीम के 6 बल्लेबाज़ एलबीडब्ल्यू के ज़रिए आउट हुए हों. एलबीडब्ल्यू होने वाले 6 बल्लेबाज़ों में कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, कलीमुल्लाह और कप्तान आकिब इलियास शामिल रहे.

सुपर ओवर के ज़रिए निकला मैच का नतीजा, 109 रन पर हुआ था टाई

T20 World Cup 2024

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान के खिलाफ जीत दर्ज की. मैच नामीबिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग के लिए उतरी ओमान को 19.4 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट झटके. रूबेन ने 4 ओवर में 21 रन खर्चे.

फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम को ओमान के गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बनाने दिए. इस दौरान ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. मेहरान ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे. उनका एक ओवर मेडन भी रहा. इस टाई के बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमें नामीबिया जीत गई.

टी20 विश्व कप में खेला गया तीसरा सुपर ओवर

T20 World Cup 2024

गौरतलब है कि ओमान और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सुपर ओवर खेला गया. टूर्नामेंट का पहला सुपर ओवर 2012 के टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच 27 सितंबर को खेला गया था. इस सुपर ओवर में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी. फिर टूर्नामेंट का दूसरा सुपर ओवर इसके पांच दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. इस बार सुपर ओवर में वेस्टइंडीज़ ने बाज़ी मारी.

Also Read: T20 World Cup 2024: महज 10 रन की दूरी… धोनी को पछाड़कर कोहली बनेंगे नंबर वन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.