T20 World Cup 2024: महज 10 रन की दूरी… धोनी को पछाड़कर कोहली बनेंगे नंबर वन

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगाज हो चुका है. इसबार वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में हो रहा है. हालांकि, भारत ने अभी तक अपना पहला मैच नहीं खेला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसमें विराट कोहली एक ऐसा ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं.

T20 World Cup 2024

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक हजार से भी अधिक रन बनाए हैं. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जिसमें वो एमएस धोनी से अब भी पीछे हैं.

डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन

 

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. धोनी ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 33 मैच खेले, जहां डेथ ओवरों में उन्होंने 157.8 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस मामले में ‘थाला’ से मात्र 9 रन पीछे हैं.

T20 World Cup 2024

कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 27 मैच खेले हैं. जहां डेथ ओवरों में उनके नाम 302 रन हैं. जो उन्होंने 194.8 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली यदि डेथ ओवरों तक क्रीज़ पर डटे रहे, तो 10 रन बनाते ही वो महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के रन

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप के 27 मैचों में 81.5 के अविश्वसनीय औसत से 1,141 रन बनाए हैं. वो वर्ल्ड कप में महेला जयवर्धने के बाद एक हजार रन पूरे करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने ये रन 25 पारियों में बनाए हैं, जिनमें उनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. विश्व कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन है, जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.

एबी डीविलियर्स हैं बहुत पीछे

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स बहुत पीछे खड़े नजर आते हैं. विलियर्स ने विश्व कप में 30 मैच खेले, जिनके डेथ ओवरों में उन्होंने 203.7 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का नंबर आता है. मैथ्यूज ने डेथ ओवरों में 262 रन बनाए थे.

Also Read: T20 World Cup 2024: पहले ही मैच में आरोन जोन्स ने खेली ऐतिहासिक पारी, टूटते-टूटते बचा गेल का रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.