T20 World Cup 2024: IPL के हीरो वर्ल्ड कप में जीरो… टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी

Indian Cricket Team: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला लगातार जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

T20 World Cup 2024

इस तरह भारत ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन भारत के लिए 3 खिलाड़ी जीत के बावजूद सिरदर्द बन चुके हैं. इस फेहरिस्त में विराट कोहली के अलावा रवीन्द्र जडेजा और शिवम दुबे का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस को निराश किया है. इस टी20 वर्ल्ड कप में तीनों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है.

विराट कोहली

T20 World Cup 2024

पिछले दिनों आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में विराट कोहली महज 66 रन बना सके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान 2 बार अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे. बहरहाल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं.

रवीन्द्र जडेजा

T20 World Cup 2024

रवीन्द्र जडेजा का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में निराश किया है. रवीन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों की 3 पारियों में रवीन्द्र जडेजा महज 15 रन बना सके हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के तौर पर महज 1 बल्लेबाज को आउट किया है.

शिवम दुबे

T20 World Cup 2024

आईपीएल में शिवम दुबे खूब छक्के लगा रहे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में बल्ला खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी जरूर खेली. लेकिन इसके अलावा छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में शिवम दुबे महज 106 रन बना सके हैं. साथ ही यह ऑलराउंडर पचास रनों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहा है. हालांकि, हार्दिक पांड्या जिस अंदाज में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह भारतीय फैंस के लिए शुभ संकेत है.

Also Read: T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई दिग्गज पीछे छूटे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.