T20 World Cup 2024 Final Records: फाइनल में भारत ने तोड़े कई रिकॉर्ड, रोहित-विराट के नाम भी दर्ज हुए ये कीर्तिमान

T20 World Cup 2024 Final Records Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल ने खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. सांसे रोक देने वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हरा द‍िया. इस जीत के साथ ही भारत ने इत‍िहास रच दिया.

T20 World Cup 2024 Final

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई. 76 रनों की पारी खेलने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली रहे.

वहीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जसप्रीत बुमराह रहे. खास बात यह रही कि यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 में आख‍िरी मैच रहा. अब ये दोनों ही ख‍िलाड़ी अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते नहीं द‍िखेंगे.

T20 World Cup 2024 Final

इस फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कई नायाब कीर्तिमान टीम इंड‍िया के जून‍ियर ख‍िलाड़‍ियों को तोड़ने के लिए छोड़ गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं, ऐसे ही कुछ रिकॉर्डों के बारे में.

भारत पूरे टूर्नामेंट में रही अजेय, बना डाला ये रिकॉर्ड

साल 2007 में भारत और 2012 में वेस्टइंडीज के बाद यह तीसरी बार है. जब किसी टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता हो, भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

टी20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

T20 World Cup 2024 Final

1- शाहिद अफरीदी
2- तिलकरत्ने दिलशान
3- केविन पीटरसन
4- शेन वॉटसन
5- विराट कोहली (2)
6- डेविड वॉर्नर
7- सैम करन
8- जसप्रीत बुमराह

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’

T20 World Cup 2024 Final

16 – विराट कोहली (125 मैच)
15 – सूर्यकुमार यादव (68)
14 – रोहित शर्मा (159)
14 – सिकंदर रजा (86)
14 – मोहम्मद नबी (129)
14 – वीरनदीप सिंह (78)

जब टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम को एकमात्र हार फाइनल में मिली

T20 World Cup 2024 Final

2009 – श्रीलंका
2010 – ऑस्ट्रेलिया
2014 – भारत
2024 – साउथ अफ्रीका

दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें

T20 World Cup 2024 Final

वेस्टइंडीज (2012 और 2016)
इंग्लैंड (2010 और 2022)
भारत (2007 और 2024)

Also Read: T20 World Cup 2024 Final: ‘मेरे पिछले 6 महीने…’, चैंपियन बनने के बाद पांड्या ने बयां की दास्तां, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.