T20 World Cup 2024 Final: ‘मेरे पिछले 6 महीने…’, चैंपियन बनने के बाद पांड्या ने बयां की दास्तां, देखें VIDEO

T20 World Cup 2024 Final: रोहित ब्रिगेड ने 17 सालों का सूखा ख़त्म करते हुए टी-20 विश्वकप जीत लिया है. इस शानदार जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. पांड्या ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच में 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके.

T20 World Cup 2024 Final

पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान आखिरी ओवर किया. जोकि काफी अहम रहा. हार्दिक भारत की जीत के बाद फूट-फूट कर रोए. उन्होंने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने कितने मुश्किल रहे.

दरअसल, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से ही ट्रोल्स के निशाने पर थे. पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया था. रोहित शर्मा को मुंबई की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद से पांड्या काफी ट्रोल हुए. उनके लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा भी नहीं रहा. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 की फाइनल में जीत के बाद वे खुद को रोक नहीं पाए और खूब रहे.

T20 World Cup 2024 Final

हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे. मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता हूं. जब मुझे रोना भी था तो नहीं रोया. क्योंकि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था. जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था. मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला.

पांड्या का छलका दर्द

 

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने 76 रनों की अहम पारी खेली. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. कप्तान रोहित ने दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर पांड्या को दिया था. उन्होंने इस ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

Also Read: T20 World Cup 2024: गजब की कप्तानी… रोहित शर्मा के इन 3 फैसलों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.