T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में तख्तापलट, ICC छीन सकता है टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही वह मुल्क छोड़कर चली गई हैं. अब बांग्लादेश की सत्ता पर सेना ने कब्जा कर लिया है. वहीं, इस राजनीतिक घटनाक्रम का असर खेल संबंधित आयोजनों पर होना तय माना जा रहा है. लिहाजा, वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती है.

T20 World Cup 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के हालात पर ICC पैनी नजर रख रहा है. आपको बता दें कि आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में अक्टूबर माह में प्रस्तावित है. लेकिन राजनीतिक हालात के बीच आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि इस हालात में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश की सरजमीं पर संभव नहीं है. ऐसे में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका या फिर संयुक्त अरब अमीरात में हो सकता है. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

आपको बताते चलें कि यह कोई पहली बार बांग्लादेश के इतिहास में सेना ने सत्ता पर कब्जा नहीं है. इससे पहले 1975 में भी सेना ने वहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. उस वक्त देश में शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार थी. शेख मुजीबुर्रहमान शेख हसीना के पिता थे. उस दौरान जब सेना ने देश की सत्ता पर कब्जा किया था, तो लगभग 15 वर्षों तक सेना का बांग्लादेश पर शासन था.

लंदन जा सकती हैं शेख हसीना

T20 World Cup 2024

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत का रुख कर सकती हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि वह भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं.

Also Read: ICC Champions Trophy 2025: अपने फैसले पर अड़ा पाकिस्तान, ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी पर आया बड़ा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.