T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, पेसर की जगह स्पिनर को मिलेगा मौका

Indian Team Playing 11 vs AFG: लीग स्टेज के सारे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. टीम इंडिया का सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला आज यानी 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

T20 World Cup 2024

भारत और अफगानिस्तान की यह भिडंत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखना लगभग तय लग रहा है. यह बदलाव मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के रूप में हो सकता है.

स्पिन डिपार्टमेंट मज़बूत करेगी टीम इंडिया, सिराज होंगे बाहर?

T20 World Cup 2024

रोहित ब्रिगेड ने ग्रुप चरण के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले थे. जहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिली थी. फिर टीम का चौथा मैच फ्लोरिडा में होना था. जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने तीन मुख्य पेसर के साथ हार्दिक पांड्या का बखूबी इस्तेमाल किया था, जिससे उन्हें 4 फास्ट बॉलिंग के विकल्प मिले थे.

T20 World Cup 2024

अब सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज़ में होने हैं. जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. ऐसे में रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में स्पिन डिपार्टमेंट को मज़बूत करने के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. कुलदीप को मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया जा सकता है. कुलदीप के आने से टीम इंडिया के पास स्पिन के तीन विकल्प हो जाएंगे. टीम में मौजूद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने शुरुआती तीनों मैच खेले.

वहीं, हार्दिक पांड्या के साथ टीम के पास 3 फॉस्ट बॉलिंग के ऑपशन भी मौजूद होंगे. इस तरह प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने से भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन

T20 World Cup 2024

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

Also Read: T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ की बादशाहत हुई खत्म, इंग्लैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.