T20 World Cup 2024: महाराज की स्पिन में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, हारते-हारते जीता साउथ अफ्रीका
SA vs BAN: इसबार के टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन हर मुकाबले में रोमांच जरूर नजर आ रहा है. न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रनों से हरा दिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 11 रनों की जरूरत थी और साउथ अफ्रीका ने केशव महाराज को स्ट्राइक पर लगाया और इस स्पिनर ने कमाल की 6 गेंद फेंकी.
केशव महाराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और उन्होंने 2 विकेट हासिल कर टीम को जीत दिला दी. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने सुपर-8 राउंड में अपनी जगह भी पक्की कर ली.
क्लासेन बने जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन बने, जिन्होंने 44 गेंदों पर 46 रन बनाए. क्लासेन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. उनकी इस बैटिंग की वजह से ही साउथ अफ्रीका 113 रनों तक पहुंची. इसके बाद गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. केशव महाराज ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. एनरिक नॉरकिया ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश 109 रन ही बना पाया
सिर्फ 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा बांग्लादेश 20 ओवर में 109 रन ही बना पाया. तौहिद ह्रदॉय ने 34 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, महमदुल्लाह ने 20 रन बनाए लेकिन उसके टीम के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके. लिटन दास 9, शाकिब अल हसन 3 ही रन बना पाए. कप्तान शांतो ने 14 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में तंजिम हसन शाकिब ने 3 और तस्किन अहमद ने 2 विकेट हासिल किए.