T20 World Cup 2024: गजब की कप्तानी… रोहित शर्मा के इन 3 फैसलों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

T20 World Cup Final: 2024 टी20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. लेकिन यह फाइनल मुकाबला किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं रहा. इसमें एक्शन, थ्रिलर और इमोशनल हर सीन देखने को मिला.

T20 World Cup Final

इस मैच में कई ऐसे मौके आए, जब ऐसा लगने लगा कि अब भारत के हाथ से मैच निकल गया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दमदार फैसलों से बाजी पलट दी और टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिता दी.

1- अक्षर पटेल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजों के लिए भेजना

T20 World Cup Final

फाइनल मुकाबले की शुरुआती आठ गेंद में भारत ने पांच चौकों की मदद से 23 रन बना लिए थे. ऐसा लगा था कि टीम इंडिया एक विशाल स्कोर खड़ा करने के मूड में है. लेकिन केशव महाराज ने अगली दो गेंद में कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. फिर जब सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए, तो ऐसा लगा कि अब भारतीय टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. पांचवें ओवर में 34 रनों पर तीन विकेट गिरे तो रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया और अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए भेज दिया.

अक्षर ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और 31 गेंद में 47 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. अक्षर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के हौसले तोड़ दिए.

2- रवींद्र जडेजा से नहीं कराई गेंदबाजी

T20 World Cup Final

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में कई हैरान करने वाले फैसले लिए. रोहित ने देखा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिनर्स पर आसानी से बड़े बड़े शॉट्स खेल रहे हैं, तो उन्होंने रवींद्र जडेजा से सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कराई. अपने पहले ओवर में जडेजा ने 12 रन दिए और फिर रोहित ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी. रोहित ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा किया और पांड्या ने भी कप्तान का विश्वास नहीं तोड़ा. हार्दिक ने तीन ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके.

3- जसप्रीत बुमराह से 18वां ओवर करवाना

T20 World Cup Final

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 18 गेंद में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. डेविड मिलर और मार्को यानसेन क्रीज पर थे. सभी की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा नहीं टूटा था. यहां पर कोई और कप्तान होता तो अपने सबसे अहम गेंदबाज को 19वां या 20वां ओवर देता। लेकिन रोहित शर्मा ने कुछ अलग ही किया और गेंद बुमराह को सौंप दी.

बुमराह का यह लास्ट ओवर था फिर भी रोहित ने बड़ा दांव खेला. हालांकि, बुमराह भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट झटका. जहां 18 गेंद में चाहिए थे 22 रन, वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका को लास्ट 12 गेंद में चाहिए थे 20 रन… बस फिर क्या था, मैच उनके हाथों से फिसल गया. और अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने बिलकुल सधी हुई गेंदबाजी करते हुए हिंदुस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Also Read: T20 World Cup 2024: रोहित-कोहली को बधाई, सूर्या की तारीफ,… प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया से बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.