T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदकर मारी सेमीफाइनल में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया का खेल खत्म

T20 World Cup 2024: अफगान टीम ने टी-20 विश्वकप में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दरअसल, बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रनों से हराकर अफगानिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

T20 World Cup 2024

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सापना चकनाचूर हो गया. अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

T20 World Cup 2024

टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्तान बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी है. अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करके इस विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ किया था. फिर टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराया. इसी तरह अफगान टीम की जीत का सिलसिला जारी रहा और अब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अब अफगान टीम सेमीफाइनल में 27 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 में किया था बड़ा उलटफेर

T20 World Cup 2024

बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ही टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ी थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनानी थी और टीम ने बिल्कुल ऐसा ही किया. सुपर-8 में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ग्रुप-1 से भारत के बाद अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी.

ऐसा है दोनों सेमीफाइनल का शेड्यूल

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार, 27 जून सुबह 6 बजे अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा. हालांकि, लोकल टाइमिंग के अनुसार मुकाबला 26 जून को रात साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा.

फिर दूसरा सेमीफाइनल भी 27 जून (भारतीय समय के अनुसार) को ही होगा, जो भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. हालांकि, लोकल टाइमिंग के हिसाब से मैच सुबह साढ़े 10 बजे से होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 29 जून को फाइनल में आमने-सामने होंगी. फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

Also Read: T20 World Cup 2024: पर्दे के पीछे इन दिग्गजों के योगदान के बलबूते अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.