T20 World Cup 2024: 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दिन में नजर आए तारे, अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर

T20 World Cup 2024: शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. दरअसल, अफगानी टीम ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया है.

T20 World Cup 2024

अफगानिस्तान ने सुपर 8 मुकाबले में 21 रनों से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने 4 विकेट झटके. वहीं, नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार वनडे विश्व कप और 1 बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए. इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके. एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के सामने टेके घुटने

T20 World Cup 2024

अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी दिग्गजों से भरी कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 19.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

कप्तान मिचेल मार्श 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर ट्रेविस हेड खाता तक नहीं खोल पाए. स्टोइनिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैथ्यू वेड 5 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2024

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी कर दी. गुलाबदीन नायब ने 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए. नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों 20 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट लिया. कप्तान राशिद खान को भी एक सफलता हाथ लगी. ओमरजई ने भी एक विकेट लिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ मेमना बन गई 7 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया

T20 World Cup 2024

ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 बार की वर्ल्ड चैंपियन है. लेकिन वह अफगानिस्तान के सामने मेमना बन गई. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. वह 6 बार वनडे विश्व कप का टाइटल जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी है.

Also Read: Most Maiden Overs In T20: इन 5 गेंदबाजों ने टी20 में डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन, लिस्ट में हैं 2 भारतीय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.