T20 WC 2024: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Rohit Sharma T20 World Cup: विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक खेले गए सभी 8 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं और वह टूर्नामेंट के 9वें एडीशन में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
जून, 2024 से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडीशन में रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा ने भारत की कमान संभाली थी.
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2009 में खेले गए दूसरे, 2010 के तीसरे, 2012 के चौथे, 2014 के पांचवें, 2016 के छठे, 2021 के सातवें और 2022 के आठवें टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा रहे.
2022 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने पिछले यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन मेन इन ब्लू को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली टीम इंडिया से उम्मीद होगी.
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
बता दें कि रोहित शर्मा ने सितंबर, 2007 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्य किया था. अब तक उन्होंने 151 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 143 पारियों में बैटिंग करते हुए रोहित ने 31.79 की औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 121* रनों का रहा है.
Also Read: Suresh Raina: पूर्व क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, हिट एंड रन केस में भाई की मौत