T-20 World Cup: भारत को मिल गया विकेटकीपर बल्लेबाज, पंत का टूट सकता है सपना!
Sandesh Wahak Digital Desk : क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए ये साल बहुत शानदार रहने वाला है. इसकी ख़ास वजह है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन। जोकि इसी साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से अब तक कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. इस बार टीम इंडिया चाहेगी कि वह अपना ये सूखा खत्म करे.
हालांकि, हाल ही में ख़त्म हुई भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की. ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज थी.अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जो भी तैयारी होगी, वो आईपीएल में होगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के सामने एक बड़ा सवाल है. वो ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर कौन होगा?
बीती कुछ सीरीजों से टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सीरीज में अधिकतर मैचों में जितेश ने ही विकेटकीपिंग की. लेकिन सवाल ये है कि क्या जितेश ही टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर खेलेंगे या कोई और ये जिम्मेदारी निभाएगा.
पंत फिट हैं या नहीं?
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय चोटिल चल रहे हैं. उनके बार में खबरें थी कि वह अफगानिस्तान सीरीज से वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंत की स्थिति को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन पांच महीने में वह वापसी कर सकते हैं. मैच फिटनेस की समस्या उनके साथ रह सकती है. पंत अगर आईपीएल खेलते हैं और वहां अच्छा करते हैं, तो फिर पंत का खेलना तय है, लेकिन आईपीएल से पहले पंत फिट हो जाएं इसकी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.
इन पर भी हैं नज़रें…
अगर देखा जाए तो टीम इंडिया में विकेटकीपिंग के विकल्प काफी हैं. ईशान किशन टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस समय हालांकि, वह टीम से बाहर हैं और कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ईशान को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो फिर घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलना होगा.
अभी वर्ल्ड कप में तकरीबन पांच महीने का समय है. ऐसे में ईशान अगर आईपीएल में अच्छा करते हैं तो फिर उनके चांस बन सकते हैं. लेकिन ईशान को खिलाने को लेकर समस्या ये है कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं करते हैं. वह ओपनर हैं और टीम में ओपनिंग के स्लॉट लगभग बुक हैं.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, इन तीनों का बतौर ओपनर खेलना लगभग तय है. अगर आखिरी समय किसी को चोट लग जाए तो बात अलग है. फिर भी ऋतुराज गायकवाड़ आ सकते हैं. संजू सैमसन भी एक विकल्प हैं, लेकिन संजू ने अधितकर मौकों पर निराश किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्हें मौका दिया गया था. लेकिन वह फेल रहे थे.
विराट कोहली और रोहित की टी20 में वापसी
वहीँ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को असल मायने में टक्कर अगर कोई दे सकता है, तो वो हैं केएल राहुल. विराट कोहली और रोहित की टी20 में वापसी हो गई है. राहुल की नहीं हुई है. लेकिन राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी. वह वनडे में निचले क्रम में भी बल्लेबाजी करते हैं.
टीम इंडिया को ऐसा विकेटकीपर चाहिए जो निचले क्रम में फिनिशर का रोल निभा सके, क्योंकि इससे ऊपर के सारे स्लॉट लगभग बुक हैं. इस काम के लिए टीम इंडिया के पास अभी सिर्फ दो ही विकेटकीपर हैं, एक हैं जितेश शर्मा, जिन्होंने हाल के समय में बताया है कि वह ये काम बखूबी कर सकते हैं. दूसरे हैं राहुल.
अगर टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभव को देखती है, तो राहुल की टी20 में वापसी हो सकती है, लेकिन जिस तरह से जितेश को पिछली सीरीजों में ईशान किशन, संजू सैमसन पर प्राथमिकता दी गई है. उससे साफ लग रहा है कि राहुल द्रविड़, जितेश को वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर-फिनिशर खिलाने का मन बना चुके हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट में कुछ भी संभव है, इसलिए राहुल की लास्ट टाइम पर एंट्री हो जाए तो हैरानी भी नहीं होगी.
…तो मतलब साफ़ है कि उम्मीदों का दरवाजा सबके लिए खुला हुआ है.