Symptoms of Heart Blockage: हार्ट में ब्लॉकेज है या नहीं, 5 लक्षण दिखें तो पहुंचें डॉक्टर के पास

Symptoms of Heart Blockage: बीते कुछ सालों में दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 2022 में दिल के दौरे के मामलों में 12.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। Heart Attack और दिल से जुड़ी बीमारियों की एक बड़ी वजह हार्ट ब्लॉकेज है।

हार्ट ब्लॉक (Heart Blockage) एक ऐसी कंडीशन है, जहां दिल अधिक धीमी गति से या असामान्य लय के साथ धड़कता है। दिल का दौरा, उम्र बढ़ना, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और पोटेशियम का लेवल बढ़ना आदि के कारण हार्ट में ब्लॉकेज आ सकती है। कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना भी इसका सबसे बड़ा कारण होता है।

अक्सर देखा जाता है कि ब्लॉकेज के ज्‍यादातर लक्षणों (Sign of Heart Blockage) का समय पर पता नहीं चल पाता है। यही कारण है कि ज्‍यादातर मामलों में बिना लक्षणों के भी किसी भी समय हार्ट अटैक आ जाता है। हार्ट ब्लॉकेज का समय पर पता लगाना जरूरी है, जिससे आपके पहले से ही बेहतर तरीके से निदान और इलाज में सहायता मिल सके। SAAOL के फाउंडर और भारत के जाने-माने डॉक्टर बिमल छाजेड़ आपको बता रहे हैं कि आप एक ही दिन में इस स्थति का कैसे पता लगा सकते हैं।

क्‍या 1 दिन में पता चल सकते हैं Symptoms of Heart Blockage

डॉक्टर बिमल छाजेड़ ने बताया कि बहुत आराम से एक दिन में ब्लॉकेज का पता चल सकता है। टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है आजकल CT Coronary Scan आ गई है। इसमें केवल 5 मिनट का टाइम लगता है, 5 सेकंड एक इंजेक्शन दी जाती है, 5 सेकंड एक एक्स-रे लिया जाता है। इससे अंदर की सारी पिक्चर आ जाती है। इससे पता चल जाएगा कि आपका ब्लॉकेज 10, 20, 50 या 80 कितने परसेंट पहुंचा है। सबसे बड़ी बात ब्लॉकेज की लोकेशन का भी पता चल जाएगा।

हार्ट में ब्लॉकेज का ऐसे लगाएं पता | Know about Heart Blockage

Heart CT Scan Test

डॉक्टर ने बताया कि हार्ट ब्लॉकेज का पता लगाने वाला CT Coronary Scan Test बहुत आसान है और इसकी लागत भी अधिक नहीं है। आप 8 से 10 हजार रुपये में यह टेस्ट करा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसमें एक एक्स-रे होता है, जोकि पांच बीट का होता है। इसमें किडनी मी डाई डालनी होती है जो बाद में निकल जाती है इसलिए मरीज की किडनी सही होनी चाहिए। इसके लिए किडनी का एक टेस्ट कराना होता है।

Symptoms of Heart Blockage

फर्स्ट-डिग्री हार्ट ब्लॉक आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करता है। अधिकांश लोगों को केवल तभी पता चलता है जब उनका किसी और अन्य स्थिति की जांच की जारी है। 2-डिग्री हार्ट ब्लॉक को मोबिट्ज़ टाइप 1 के नाम से जाना जाता है। इसमें में भी अधिकांश लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं। लेकिन कुछ लोगों को चक्कर आना या बेहोश होना, छाती में दर्द या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।

3 डिग्री हार्ट ब्लॉक के लक्षण

  • बेहोश होने जैसा
  • सांस फूलना
  • अत्यधिक थकान, कभी-कभी भ्रम
  • छाती में दर्द

हार्ट ब्लॉक होने से समस्‍या | Problems Due to Heart Blockage

हार्ट ब्लॉक होने पर मरीज को चोट के साथ बेहोशी, लो ब्लड प्रेशर और अन्य आंतरिक अंगों को नुकसान, और कार्डियक अरेस्ट होने का जोखिम होता है।

Symptoms of Heart Blockage

हार्ट ब्लॉकेज रोकने के उपाय | Ways to Prevent Heart Blockage

एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करके हार्ट ब्लॉकेज से बचा जा सकता है। इसके लिए व्यायाम करें, संतुलित आहार लें और धूम्रपान न करें। अपनी दवाओं के जोखिमों को समझना और समय-समय पर अपने डॉक्टर से सलाह लेना इसका जोखिम कम कर सकता है।

 

Also Read : Hair Fall Reason: अगर हेयरफॉल की समस्या से हैं परेशान, तो जरूर जान लें ये बातें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.