Syed Mushtaq Ali Trophy: 8 सालों के बाद इस टीम में हार्दिक पांड्या की हुई वापसी, भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे मैच

SMAT 2024 Hardik Pandya play For Baroda: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. दरअसल, पांड्या इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा टीम की ओर से खेलेंगे.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

आपको बतादें कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगा. जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले हो रहा है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जनवरी 2016 में खेली थी. जब बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया और फिर कभी इस टूर्नामेंट में नहीं खेले.

भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

इस बार बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के हाथों में होगी. दरअसल, क्रुणाल ने पिछले सीजन में बड़ौदा को फाइनल तक पहुंचाया था. लेकिन टीम पंजाब से 20 रन से हार गई थी.

हार्दिक की टीम में वापसी से बड़ौदा की ताकत बढ़ेगी. हार्दिक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की 3-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को बड़ा फायदा दिला सकती है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

टीम के चयन को लेकर एक सूत्र ने कहा, ‘आमतौर पर बड़ौदा की टीम 18 खिलाड़ियों की घोषणा करती है, लेकिन इस बार 17 खिलाड़ियों को चुना गया था. अब हार्दिक को भी टीम में शामिल कर लिया गया है.’ हार्दिक पहले मुकाबले के लिए इंदौर में टीम से जुड़ेंगे. जहां बड़ौदा का सामना गुजरात से होगा.

हार्दिक घरेलू क्रिकेट से क्यों रहे दूर?

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2018 में बड़ौदा के लिए खेला था. चोटों और अंतर्राष्ट्रीय व्यस्तताओं के कारण वे घरेलू क्रिकेट में ज्यादा हिस्सा नहीं ले पाए थे.

हालांकि, बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में हार्दिक का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापस आना स्वाभाविक है.

Also Read: IPL 2025 Mega Auction: 204 खिलाड़ियों पर बरसेंगे 641 करोड़ रुपये… इस टीम के पर्स में है सबसे ज्यादा मनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.