Swiggy News : कंपनी ने शुरू की पानी में फूड डिलीवरी सर्विस, सबसे पहले यहां होगी शुरू
Swiggy News : स्विगी ने अब पानी पर भी अपनी फूड डिलीवरी सर्विसेज शुरू कर दी हैं, जहां कंपनी ने इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से की है। इस अनोखी सर्विस की चर्चा चारों तरफ हो रही है, आइये जानते इस स्विगी की इस नई सर्विस में क्या खास होने वाला है।
शिकारा ऑपरेटरों के साथ की साझेदारी | Swiggy New Partnership
स्विगी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने श्रीनगर की आइकॉनिक डल लेक पर लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए अपनी सर्विसेज का विस्तार बेहतरी से किया है। वहीं कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स इन तैरती हाउसबोट्स तक पहुंचने के लिए शहर की फेमस शिकारा बोट्स का इस्तेमाल करेंगे।
इसके साथ ही कंपनी ने टूरिस्ट के आकर्षण स्थल पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए शिकारा ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी की ने बताया कि इन ऑपरेटरों को एक्सटेंडेड डिलीवरी टाइम के लिए मुआवजा भी दिया जाता है।
ट्रेनों में यह सर्विस देगी स्विगी
जानकारी के अनुसार स्विगी चार शहरों- विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ट्रेनों में लोगों को खाना पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ भी बेहतरी से काम कर रही है। जहां कंपनी अगले छह महीनों में इस सर्विस को 59 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर लाने का प्लान बना रही है, जिससे ट्रेवर्ल्स को फूड के ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे।
Also Read : Share Market Update : 75000 के पार निकला सेंसेक्स, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया