आज से खुला 11,327 करोड़ रुपये का Swiggy IPO, जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ आज यानी 6 नवंबर से खुल गया है. रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं, जोकि 8 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए करीब 11,327 करोड़ रुपए जुटाने की है. निवेशकों को हर लॉट में 38 शेयर मिलेंगे.

पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपए फिक्स किया गया है. अपने सेक्टर की यह दूसरी कंपनी होगी, जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी. इससे पहले जोमैटो की लिस्टिंग हो चुकी है.

स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) बुधवार से खुल गया है. रिटेल निवेशक पब्लिक इश्यू में 8 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं.आईपीओ में 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल यानी OFS में प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सा बिक्री करेंगी.

Swiggy IPO

इसके तहत 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. ओएफएस के जरिए करीब 6,666 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. बताते चलें कि कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास 26 सितंबर को आईपीओ के लिए अप्लाई किए थे.

पब्लिक इश्यू के लिए स्विगी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज नियुक्त बुकरनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर किया है. इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के तौर पर लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.

आईपीओ खुलने से पहले प्रीमियम में गिरावट दर्ज की जा रही

स्विगी के आईपीओ का जलवा ग्रे मार्केट में कम होता जा रहा है. आईपीओ खुलने से पहले प्रीमियम में गिरावट दर्ज की जा रही है. यह मंगलवार को 20 रुपए गिर गया. इस लिहाज ग्रे मार्केट प्रीमियम अब 410 रुपए पर आ गया है, जोकि इश्यू प्राइस 390 रुपए से 5.13 फीसदी ज्यादा है.

भारत के फूड डिलीवरी मार्केट को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक यह बाजार 2 लाख करोड़ रुपए के पार निकल जाएगा. इसमें 90% से ज्यादा की हिस्सेदारी स्विगी और जोमैटो के पास है. स्विगी से पहले जोमैटो का शेयर मार्केट में साल 2021 में ही लिस्ट हो चुका है.

 

Also Read : इतने बिलियन से ज्यादा का हो सकता है Jio का IPO, 2025 में लिस्टिंग की उम्मीद

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.