6 नवंबर को खुलेगा Swiggy IPO, इतने रुपये प्रति शेयर रह सकता है प्राइस बैंड

Swiggy IPO : ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) के आईपीओ को लेकर लंबा इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है. ब्‍लूमबर्ग व अन्‍य मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Everything You Need to Know About the Upcoming Swiggy IPO Launch

एंकर निवेशकों के लिए यह IPO एक दिन पहले 5 नवंबर को खुलेगा. बता दें कि स्विगी में प्रॉसस और सॉफ्टबैंक जैसी दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म्‍स ने निवेश किया है, जो इस IPO में अपनी हिस्‍सेदारी बेच सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार स्विगी का टारगेट आईपीओ के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. इसमें फ्रेश शेयर्स का हिस्‍सा करीब 4,500 करोड़ रुपये का होगा, जबकि OFS यानी ऑफर फॉर सेल वाला हिस्‍सा करीब 6,800 करोड़ रुपये का हो सकता है.

अगर स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) सफल रहता है, तो यह भारत के सबसे बड़े आईपीओ में शामिल हो जाएगा, जो इस महीने की शुरुआत में हुंडई मोटर के हालिया आईपीओ के बाद होगा. हालांकि, हुंडई, पेटीएम और एलआईसी जैसे बिग साइज आईपीओ की लिस्टिंग सुस्त रही है.

Swiggy IPO, Swiggy vs Zomato, स्विगी आईपीओ, स्विगी का आईपीओ, ऑनलाइन फूड डिलीवर बिजनेस

जाने, कहां होगा पैसों का इस्‍तेमाल?

आईपीओ से जुटाए गए फंड में स्विगी करीब 982 करोड़ रुपये से अपनी सब्सिडियरी Scootsy में निवेश करेगी और अपनी क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी इंस्टामार्ट के लिए डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करेगी.

टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी 586 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी ब्रैंड मार्केटिंग और बिजनेस प्रोमोशन में 929 करोड़ रुपये लगाएगी. कंपनी करीब 137 करोड़ रुपये कर्ज घटाने के लिए खर्च करेगी.

 

Also Read :  कंपनियों के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 नवंबर तक कर सकेंगे दाखिल

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.