Haryana Government Oath Ceremony: 15 अक्टूबर को सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेता होंगे शामिल

Haryana Government Oath Ceremony: हरियाणा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब शपथ ग्रहण की तस्वीर साफ़ हो गई है. दरअसल, हरियाणा में मंगलवार (15 अक्टूबर) को हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Haryana Government Oath Ceremony

पंचकूला सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की योजना बनाई गई है. इस कार्यक्रम में बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. साथ ही देश के उद्योगपतियों और बड़ी हस्तियों को भी इस समारोह को आमंत्रित किया जाएगा.

इन 12 नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

Haryana Government Oath Ceremony

मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा 12 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है.

Also Read: Nashik Military Camp Explosion: नासिक के आर्टिलरी सेंटर में विस्फोट, दो अग्निवीरों की मौत, एक घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.