Flying Kiss: ‘पहलवानों को कमरे में बुलाकर छाती पर हाथ रखने…’, स्मृति ईरानी पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
Sandesh Wahak Digital Desk: बीते बुधवार को लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने अपने भाषण के अंत में बीजेपी की महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया. ये क्षण कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुआ. क्योंकि, जब वे लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे, तब उन्होंने ऐसा किया. इसको लेकर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ‘फ्लाइंग किस’ मामले को महिला पहलवानों के यौन शोषण से जोड़ते हुए ट्वीट किया है.
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई. 2 row पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है. जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. उसके करे हुए पे ग़ुस्सा क्यों नहीं आता?’
हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई। 2 row पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है। जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया। उसके करे हुए पे ग़ुस्सा क्यों नहीं आता?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 9, 2023
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद जब राहुल गांधी लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे, तो उन्होंने कुछ फाइलें गिरा दीं. जैसे ही वह उन्हें उठाने के लिए झुके, तो कुछ बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इसके बाद सांसदों ने कहा कि राहुल ने बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया और चले गए. वहीं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंडलाजे के नेतृत्व में बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल के फ्लाइंग किस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
Also Read: ‘तमंचा और तमाचा की भरमार…’ वाराणसी तहसीलदार थप्पड़ मामले पर अखिलेश ने BJP को घेरा