‘अब आया है ऊट पहाड़ के नीचे’, केशव मौर्य ने की CM योगी की तारीफ तो स्वामी प्रसाद ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले काफी दिनों से यूपी बीजेपी में सियासी खींचतान जारी है। इसबीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। तो हर तरफ चर्चा होने लगी। अब इसपर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी भी उपमुख्यमंत्री है जो कल तक मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चला रहे थे आज गुणगान करते नजर आ रहे हैं , लगता है अब आया है "ऊट पहाड़ के नीचे" यानी उपमुख्यमंत्री साहब को पता चल गया कि भा.ज.पा. में दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की हैसियत क्या है।@ANI @PTI_News…
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 19, 2024
पूर्व मंत्री ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी भी उपमुख्यमंत्री है। जो कल तक मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चला रहे थे। आज गुणगान करते नजर आ रहे हैं। लगता है अब आया है ‘ऊट पहाड़ के नीचे’ यानी उपमुख्यमंत्री साहब को पता चल गया कि भा.ज.पा. में दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की हैसियत क्या है।
केशव मौर्य ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच से सीएम योगी की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने मंझवा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी हमारे नेता दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, नहीं।