स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा : BJP के पाप का घड़ा अब भर गया, 2024 में उनकी हार तय
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा यह घिनौना कृत किया गया है। हमारे नेता पर फर्जी कट्टा व झूठी मुठभेड़ दिखाकर जेल में बंद किया गया है। ऐसे ही पूरे ही यूपी में भारतीय जनता पार्टी प्रशासन पर दबाव डालकर नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगवा रही है। बीजेपी को लगता है कि उनकी सरकार सत्ता से नहीं हटेगी। सरकार जिस तरह लोकतंत्र को बदनाम कर नौजवानों पर फर्जी मुकदमा लगा उनकी जिंदगी खराब कर रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं।
सरकार अपने ही चहते पूंजी पतियों को सरकारी धंधे देती है
इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि सरकार ने देश के 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अभी तो एक करोड़ से ज्यादा नौजवान बेरोजगार हो गए हैं। कुछ सरकारी विभागों में जब हुआ भी करती थी तो भाजपा आजादी के बाद से पहले एक ऐसी पार्टी है, जो आने-पुणे दामों पर पूंजी पतियों के हाथों बेच रही है। वहीं, ‘अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे’ सपा नेता ने यह कहावत कहते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार अपने ही चहते पूंजी पतियों को सरकारी धंधे देती है।
भाजपा के मंत्री सतीश शर्मा के शिवलिंग पर हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की धर्म में कोई आस्था नहीं है, वह धर्म की मार्केटिंग करती है, राम के नाम की भी मार्केटिंग करते हैं, राम कोई आज नहीं है। भाजपा कुछ दिनों पूर्व सत्ता में आई, लेकिन राम का अस्तित्व हजारों साल से लोग गुणगान कर रहे हैं। इसके साथ ही सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होने की करने वाली बात पर स्वामी प्रसाद मौर्य पलटवार करते हुए कहा की शिवपाल सिंह बहुत ही पुराने और अनुभवी नेता है तो उनके लिए कोई भी कुछ कहता रहे उन पर कार्यकर्ताओं का पूरा विश्वास है।
जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से भाजपा सरकार की हवा टाइट है
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अमित शाह के इंडिया गठबंधन को सनातन विरोधी गठबंधन के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा ने एनडीए गठबंधन बनाया था तो तब किसी से पूछा था अब जब इंडिया गठबंधन बना है तो क्या केंद्र सरकार की मोहर लगवाना जरूरी है और जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से भाजपा सरकार की हवा टाइट है, इसलिए इस तरीके के बयान दिए जा रहे हैं। 2024 के चुनाव में भाजपा की हार तय है क्योंकि उनके पाप का घड़ा भर गया है।