Swami Prasad Maurya: आज नई पार्टी का एलान करेंगे स्वामी प्रसाद, सपा से दे चुके हैं इस्तीफा
Swami Prasad Maurya: अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। इसी सम्मेलन में वे अपनी नई पार्टी के नाम और उसके एजेंडे की घोषणा करेंगे। बता दें की दिल्ली मे आज राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रतिनिधि सम्मलेन है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे प्रतिनिधि सम्मलेन का शुभारम्भ होगा। इसमें मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र व गुजरात से लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। इनमें कई पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भी हैं। सम्मेलन के जरिये भविष्य की रुपरेखा तय की जाएगी।
सपा के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं स्वामी प्रसाद
बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद उन्होने एमएलसी पद और सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है की अखिलेश ने स्वंय ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की हवा निकाल दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है की जिस विचारधारा के तहत उन्होने सपा जॉइन की थी, पार्टी उस विचारधारा के विपरीत चल रही है।