स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुलकर किया मायावती का समर्थन, इस मुद्दे पर जमकर की तारीफ
Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में जातीय जनगणना की मांग को लेकर सियासत गर्म है. पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावाती ने जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल किया था. उन्होंने ट्वीट में कहा था कहा कि यूपी में नहीं बल्कि केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना करानी चाहिए.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना को पटना हाईकोर्ट ने पूर्णतया वैध ठहराया है. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती का पुरजोर समर्थन किया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की इस मांग को सकारात्मक पहल बताया. मायावती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो के फैसले का सपा स्वागत करती है.
बता दें कि मायावती कई बार स्वामी मौर्य के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. इसके बावजूद स्वामी मौर्य का रुख उनके प्रति नरम है. उन्होंने कहा कि सपा की जातीय जनगणना का सर्वे कराने की मांग पहले से थी. लेकिन, अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सपा की मांग पर मुहर लगा दी है.
जातीय जनगणना के मुद्दे पर मायावाती के बदले रुख से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी सरकार पर दबाव बढ़ने वाला है. मायावती का सवाल है कि पटना हाईकोर्ट की तरफ से जातीय सर्वे को वैध ठहराए जाने के बाद यूपी में प्रक्रिया कब शुरू होगी?
Also Read: ‘कभी आंख मारते हैं तो कभी किस…’ राहुल गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज