स्वामी प्रसाद मौर्या ने माँ लक्ष्मी पर दिया विवादित बयान, बोले- 4 हाथ वाला बच्चा पैदा नहीं हुआ…
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस के बाद एक बार फिर माता लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। जहां उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि 4 हाथ-8 हाथ-20 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ।
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
वहीं ऐसे में 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपोत्सव पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ।
इसके साथ ही चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।
दूसरी ओर रामचरित मानस को लेकर कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को रामचरित मानस के आपत्तिजनक अंश हटाना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए।
Also Read: Madhya Pradesh Elections : सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप