आदिपुरुष विवाद को लेकर स्वामी मौर्य का बड़ा बयान, हिंदूवादी संगठनों पर बोला जोरदार हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : अभिनेता प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद जारी है। इसी कड़ी में फिल्म आदिपुरुष को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है।

सपा महासचिव ने ट्वीट कर लिखा कि जो कल तक मेरी हत्या करने, सिर धड़ से अलग करने, तलवार से जीभ काटने के लिए उतावले थे, उनकी बोलती आज बंद क्यों है? इसलिए न की मनोज मुंतशिर और ओम राउत ऊंची जाति के हैं।

सपा नेता ने ट्वीट में लिखी ये बात

आदिपुरुष फिल्म में रामायण के सभी पात्र यथा मर्यादा पुरुषोत्तम राम, प्रकांड महारथी व विद्वान रावण, आज्ञाकारी भाई लक्ष्मण एवं आज्ञाकारी भक्त, सेवक व राजदूत हनुमान के माध्यम से मनोज मुंतशिर और ओम राऊत ने जिस तरीके से अमर्यादित स्तरहीन गुंडे, मवाली व टपोरियों की भाषा बोलवाकर इन दोनों कलाकारों ने उपहास उड़ाया है, मर्यादा गिराई है क्या इससे हिन्दू धर्म के ठेकेदारों व सनातन धर्म का अपमान नहीं हुआ? यदि हुआ तो आतंकवादी भाषा बोलने साधु-संत व धर्म के ठेकेदार किस चूहें के बिल में घुस गए हैं, जो कल तक मेरी हत्या करने, धड़ से सिर अलग करने, तलवार से सिर काटने, जीभ काटने, नाक-कान व हाथ काटने के लिए उतावले हों गए थे, उनकी बोलती आज बंद क्यों है?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैंने तो किसी धर्म, आराध्य पर कोई टिप्पणी भी नहीं की थी बल्कि हमने तो मानस के मात्र उन चौपाइयों के अंश को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग की थी। जिसमें तुलसीदास जातीय कुंठा से ग्रसित होकर शूद्र वर्ण में आने वाली जातियों को व देश की समस्त महिलाओ को मारने-पीटने, प्रताड़ित करने, नीच व अधम कहने, नीच से भी नीच करार करने तथा अपमानित करने की बात कही थी से मुक्ति दिलाकर उनके सम्मान का रास्ता प्रशस्त करने की बात की थी’।

Also Read : राहुल और प्रियंका महलों में रहने वाले नेता, गरीबों के लिए नहीं सोचा : केशव मौर्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.