संदेशखाली को लेकर भड़के सुवेंदु अधिकारी, बोले- ममता बनर्जी को दीदी कहना बंद कीजिए, वो एक…
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए गैंगरेप और महिला उत्पीड़न को लेकर बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को निशाने पर ले लिया है।
सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें अब दीदी कहना बंद कीजिए। वो एक क्रूर महिला है। अब वह अंटी बन गई हैं’।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुनाव में मैने ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हराया था, उन्होंने मेरे खिलाफ 42 मामले दर्ज कराए। वो एक क्रूर महिला हैं’।
आपको बता दें कि बीजेपी नेता और विधायक सुवेंदु अधिकारी ने जेएनयू में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर एक पैनल चर्चा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि ‘टीएमसी सरकार में पश्चिम बंगाल के हिंदू खतरे में हैं। पार्टी बांग्लादेशी प्रवासियों को घुसपैठ कराकर और राज्य में बसाकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदल रही है।
उन्होंने कहा, ‘जेएनयू आलोचनात्मक चर्चाओं का केंद्र है और छात्रों को पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है। उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि मिलीभगत वाली सरकार को उखाड़ फेंका जा सके’। अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली में अशांति टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ भूमि अतिक्रमण और यौन उत्पीड़न के आरोपों से उपजी है।
Also Read: Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने किया केबल पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन, जानिए इसकी…