Saif Ali Khan Attacked: पकड़ा गया संदिग्ध हमलावर, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल, पुलिस बीते दिन से लगातार हमलावर की तलाश में जुटी थी.
16 जनवरी को शख्स सैफ-करीना कपूर के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ शख्स की हाथपाई हुई थी. चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. हालांकि, इस केस में पुलिस को ये भी पता चला है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले हमलावर पहले शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था. पुलिस की मानें तो हमलावर ने शाहरुक खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी.
वहीं, सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये बात भी सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर की भी टोह ली थी. सूत्रों के अनुसार, हमलावर ने पहले शाहरुख खान के घर के आसपास की रेकी की थी. ये काफी हैरान करने वाली बात है. इस जानकारी के बाद ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर का निशाने पर शाहरुख खान का भी घर हो सकता है. हालांकि, शाहरुख खान के घर की टाइट सिक्योरिटी को चकमा देना इतना आसान नहीं है.
शाहरुख खान के घर की सिक्योरिटी कई लेयर में हैं. शाहरुख के पास पर्सनल गार्ड्स की टीम है. उनके पास अपना बॉडीगार्ड भी है. इसके अलावा मन्नत के हर कौने में कैमरे भी लगे हुए हैं.