IND vs SL: सूर्या-यशस्वी का विस्फोटक अंदाज, भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया

IND vs SL Match Report: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. भारत के सामने डकवर्थ लुईश नियम के तहत 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य था. जिसको भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है.

IND vs SL Match Report

इस मैच में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए महीशा पथिराना, वानेंदू हसारंगा और मथीशा तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट झटके.

टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs SL Match Report

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह टीम इंडिया के पास 162 रनों का लक्ष्य था. लेकिन बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित किया गया. इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला.

जब बारिश के बाद खेल शुरू हुआ, तो भारत को 8 ओवर में 78 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बनाए. भारतीय टीम को दूसरा झटका 51 रनों के स्कोर पर लगा. जब सूर्यकुमार यादव मशीथा पथिराना की गेंद पर पवैलियन लौटे, लेकिन तब तक टीम इंडिया की जीत तकरीबन सुनिश्चित हो चुकी थी.

IND vs SL Match Report

इसके बाद भारतीय टीम को तीसरा झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा. यशस्वी जयसवाल 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर वानेंदू हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. जब यशस्वी जयसवाल आउट हुए तो उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 65 रन था, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को जीत के लिए महज 13 रनों की दरकार थी. फिर हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाकर गेम को शानदार तरीके से फिनिश किया.

Also Read: Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला ओलंपिक मेडल, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.