Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर में जीपीआर तकनीक से शुरू होगा सर्वे, 5 बजे तक चलेगा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के वाराणसी का बहुचर्चित केस ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज (मंगलवार) सर्वे का 26वां दिन है. परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम करीब 08:30 बजे ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश हुई. यह सर्वे शाम 05:00 बजे तक चलेगा. नमाज और लंच ब्रेक के लिए दोपहर बाद सर्वे की प्रक्रिया रोकी जाएगी. काशी विश्वनाथ धाम के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था एकदम सख्त है.
ज्ञानवापी के सर्वे में हैदराबाद की ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की टीम निर्धारित मानकों पर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही जीपीआर तकनीक से सर्वे शुरू हो सकता है. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने 2 सितंबर, 2023 तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है. जिला जज की कोर्ट ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है.
Also Read: UP: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में 12 सितंबर को होगी अगली सुनवाई