ज्ञानवापी में सर्वे हुआ शुरू, हिन्दू पक्ष के 16 लोग मौजूद
Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी में ज्ञानवापी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद परिसर के अंदर ASI द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर परिसर के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरी ओर आज जुमे की नमाज की वजह से सर्वे दोपहर 12 बजे तक ही चलेगा, वहीं परिसर में आज दोपहर जुमे की नमाज भी अदा की जानी है।
बता दें दोपहर साढ़े 12 बजे से ही मस्जिद में नमाजी दाखिल होने लगते हैं, वहीं नमाजियों को कोई असुविधा ना हो और किसी तरह के विवाद के हालात पैदा ना हो, इसी वजह से सर्वे को जल्दी खत्म किया जाएगा। वहीं अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि सर्वे से मस्जिद में होने वाली इबादत में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए, जहाँ पिछले साल हुई कोर्ट कमीशन के सर्वे की कार्यवाही भी इसी वक्त पर होती थी।
वहीं सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के 16 लोग मस्जिद के अंदर मौजूद हैं, जहाँ वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ़ से इन लोगों को सर्वे टीम के साथ रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किया है।
Also Read: लोकसभा में बोले अमित शाह, ‘दिल्ली की सेवा नहीं भ्रष्टाचार छिपाना ‘AAP’ का उद्देश्य’