तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- यह आस्था का सवाल, स्वतंत्र SIT करेगी जांच

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। इस दौरान कोर्ट ने जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया है। बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद विवाद की जांच के लिए सुप्रीम ने आदेश जारी कर CBI निदेशक की निगरानी में नई विशेष जांच समिति बनाई है।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हम अदालत को राजनीतिक लड़ाई के अखाड़े में तब्दील होने की इजाजत नहीं दे सकते। नई SIT में CBI के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश सरकार के दो प्रतिनिधि और FSSAI का एक सदस्य शामिल है। SIT जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि तिरुपति बालाजी का प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले घी में मिलावट के आरोपों की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी।

न्यायाधीश बी.आर. गवई और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि SIT की क्षमता को लेकर उन्हें कोई संदेह नहीं है। हम चाहते हैं कि सेंट्रल पुलिस फोर्स के किसी सीनियर अफसर को जांच की निगरानी सौंप दी जाए। देशभर में भक्त हैं। खाद्य सुरक्षा भी जरूरी है। मुझे SIT के सदस्य जो जांच कर रहे है। उन पर कोई आपत्ति नही है।

Also Read: पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स का ‘काम रोको’ अभियान, अगले कदम पर फैसले के लिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.