NEET UG Exam: नीट-यूजी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं होगा दोबारा एग्जाम

Supreme Court Big Decision on NEET UG: नीट-यूजी पेपर लीक केस में उच्चतम न्यायालय ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह एग्जाम दोबारा नहीं कराई जा सकती क्योंकि बड़ी गड़बड़ी साबित नहीं हो सकी है। न्यायालय ने कहा कि फिर से परीक्षा कराना ठीक नहीं होगा। यह 24 लाख छात्रों के भविष्य का मामला है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद साफ किया कि परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं होगी। परीक्षा दोबारा कराने से 24 लाख प्रभावित होंगे। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने मामले पर सुनवाई पूरी करने के बाद कहा कि एग्जाम को दोबारा कराने की मांग सही नहीं है। दोबारा एग्जाम कराने असर कई छात्रों पर पड़ेगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि परीक्षा में खामियों के पूरे सबूत नहीं है। नीट यूपी का पेपर हजारीबाग, पटना में लीक हुआ था। पेपर लीक के बाद कई छात्र परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे थे। पेपर लीक के खिलाफ देशभर में छात्रों ने प्रदर्शन किया। नीट यूजी विवाद के बाद उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की गई थी। कुछ याचिकाओं में परीक्षा को दोबारा कराने की मांग भी कई थी।

Also Read: Lucknow: LDA के पूर्व सचिव समेत 4 को सजा का ऐलान, CBI की स्पेशल कोर्ट ने लगाया जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.