Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता कांड का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 20 अगस्त को अहम सुनवाई
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई इस मामले की सुनवाई होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में न्यायाधीश जेबी परादीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मंगलवार (20 अगस्त 2024) को मामले की सुनवाई करेगी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सीबीआई को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने मृतका के माता-पिता की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया था।
कॉलेज के आसपास सभा पर प्रतिबंध
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के पास रविवार 18 अगस्त से 24 अगस्त तक निषेधाज्ञा लागू की है। जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने और सभा करने पर प्रतिबंध होगा। आदेश में कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने अस्पताल के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा-163(2) लागू कर दी है।
कोलकाता रेप-मर्डर केस की घटना के विरोध में प्रदर्शन की वजह से पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं। केंद्रीय जांच एजेंसी के अलग-अलग दल अपराध स्थल आरजी कर अस्पताल और सॉल्ट लेक स्थित कोलकाता पुलिस सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के बैरक में भी पहुंचीं। जहां गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय रह रहा था।
Also Read: ‘UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती’, लेटरल एंट्री को लेकर बीजेपी पर भड़के…