मणिपुर केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई कर सकती है मामले की जांच
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर केस का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है, जहां मणिपुर का झकझोर कर रख देने वाला वो शर्मनाक वीडियो जब सामने आया तो सोशल मीडिया के जरिए जमकर इसकी आलोचना की गई।
वहीं मामले ने तूल पकड़ा तो इस शर्मनाक कांड के दो महीने बाद पुलिस ने कार्रवाई की और गिरफ्तारियों का दौर शुरू हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने इस वीडियो के बाद घटना को निंदनीय बताते हुए स्वतः संज्ञान लिया तो विपक्षी दलों ने सही कदम न उठाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा था।
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के स्वतः संज्ञान पर 27 जुलाई सुनवाई हुई तो केंद्र सरकार ने बताया कि अब इस मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई है, वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मणिपुर सरकार की मांग को केंद्र सरकार ने एप्रूव कर दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई आज यानी 28 जुलाई को करेगा।
Also Read: सरकार ने दिया यह अचूक तर्क और बढ़ गया ED डायरेक्टर एसके मिश्रा का कार्यकाल