दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, सुनवाई के लिए हुआ तैयार
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में प्रशासकों पर नियंत्रण के लिए लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को केंद्रीय अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा।
वहीं दिल्ली सरकार ने अध्यादेश आने के तुरंत बाद ही कहा था कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के तहत दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती से जुड़ा आखिरी फैसला लेने का हक उपराज्यपाल को दिया गया है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 के तहत दिल्ली में सेवा देने वाले दानिक्स कैडर के ग्रुप ए के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित होगा।
Also Read: 5 दिनों में 67 हजार श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ, लगातार पहुंच रहे श्रद्धालु