Allu Arjun Arrest : हिरासत में लिए गए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जानें क्या है पूरा मामला
Allu Arjun Arrest : अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है।
टॉलीवुड सुपरस्टार को संध्या थिएटर महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल हुए थे। इसी मामले में अब अभिनेता को हिरासत में लिया गया है।
क्या है मामला
पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से ठीक पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की सुबह पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे। ये खबर फैलते ही सुपरस्टार को देखने हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई।
इसी दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था