गोपीचंद मलिनेनी की ‘जाट’ में सनी देओल का दिखेगा धांसू अवतार, ट्रेलर ने मचाई सनसनी!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल जल्द ही साउथ सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस एक्शन थ्रिलर को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक हैं। ट्रेलर में सनी देओल के धांसू डायलॉग और दमदार एक्शन ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।

सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर हुआ वायरल

मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी शामिल हुए। फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह अपने दमदार पंच और डायलॉग्स से दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं। खास बात यह है कि ‘गदर’ में हैंडपंप उखाड़ने के बाद, अब सनी देओल ‘जाट’ में एक पंखा उखाड़कर दुश्मनों को मारते नजर आएंगे।

फिल्म में रणदीप हुड्डा एक विलेन के रोल में दिखाई देंगे, जिनका किरदार राणातुंगा के नाम से जाना जाएगा। उनके साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम

सनी देओल के फैंस उनके इस दमदार अवतार को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई यूजर्स ने इसे “ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग” बताया है। फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट भी मान रहे हैं कि ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी।

इस दिन रिलीज होगी ‘जाट’

सनी देओल की ये एक्शन पैक्ड फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की यह पहली हिंदी फिल्म है, और उनके निर्देशन में सनी देओल का नया अवतार देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

Also Read: वैलेंटाइन डे पर उमड़ा प्यार, बिग बॉस के विजेता करण वीर मेहरा से रिश्ते पर अब चुम दरंग ने तोड़ी चुप्पी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.