Sunita Ahuja Reveals: क्यों कहते हैं गोविंदा की पत्नी को ‘लेडी अक्षय कुमार’? सुनीता ने खुद किया खुलासा !
Sunita Ahuja Reveals: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने अपने हेल्दी लाइफस्टाइल और डेली रूटीन के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार उन्हें ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहकर बुलाता है।
सुबह 3:30 बजे उठकर करती हैं ध्यान
सुनीता आहूजा ने अपने मॉर्निंग रूटीन का जिक्र करते हुए बताया कि वह रात 9:30 बजे सो जाती हैं और सुबह 3:30 या 4:00 बजे उठ जाती हैं। उन्होंने कहा, “सुबह उठते ही मैं एक घंटे ध्यान करती हूं। ध्यान से मुझे मानसिक शांति मिलती है। इसके बाद मैं मॉर्निंग वॉक पर जाती हूं और फिर योगा करती हूं। मेरा दिन इसी अनुशासन के साथ शुरू होता है।”
परिवार देता है ‘लेडी अक्षय कुमार’ का टाइटल
सुनीता के अनुसार, उनके हेल्दी रूटीन और अनुशासन को देखकर उनके परिवार के सदस्य उन्हें ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यह नाम सुनकर खुशी होती है क्योंकि अक्षय कुमार का रूटीन भी कुछ ऐसा ही है।”
अक्षय कुमार के लाइफस्टाइल से प्रेरणा
अक्षय कुमार को भी बॉलीवुड में उनके सख्त रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। वह सुबह 4 बजे उठते हैं और रात में जल्दी सोते हैं। वह लेट नाइट पार्टियों से दूर रहते हैं और दिन की शुरुआत वर्कआउट से करते हैं। अक्षय ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने परिवार के जागने से पहले ही वर्कआउट पूरा कर लेते हैं। बता दे, सुनीता आहूजा और अक्षय कुमार दोनों का यह अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपने जीवन में फिटनेस और अनुशासन को अपनाना चाहते हैं।