विनोद कांबली के लिए फरिश्ता बनकर आए सुनील गावस्कर, जिंदगी भर देंगे इतने रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के लिए पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. दरअसल, ये मदद गावस्कर के ‘CHAMPS’ फाउंडेशन की ओर से की जाएगी.
इस मदद के तहत कांबली को हर महीने 30,000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे. उसके अलावा उन्हें पूरे साल के मेडिकल खर्चे के तौर पर 30,000 रुपये अलग से भी मिलेंगे.
आपको बता दें कि सुनील गावस्कर के ‘CHAMPS’ फाउंडेशन की शुरुआत 1999 में इसी मकसद के साथ हुई थी कि उससे जरूरतमंद इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मदद की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद कांबली को हर महीने 30,000 रुपये फाउंडेशन की ओर से देने की प्रक्रिया को 1 अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है. 53 साल के कांबली को ताउम्र ये पैसे मिलते रहेंगे. इसके अलावा उन्हें 30,000 रुपये का सालाना मेडिकल खर्च जो मिलेगा, वो अलग से होगा.
जनवरी में मुलाकात, अप्रैल में मदद का हाथ
विनोद कांबली से सुनील गावस्कर की मुलाकात वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह पर 11 जनवरी को हुई थी. उस दौरान कांबली, गावस्कर के पैर छूते हुए इमोशनल हो गए थे. उस मुलाकात के बाद अब सुनील गावस्कर के फाउंडेशन का ये फैसला स्वागत के योग्य है.
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में विनोद कांबली की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें यूरिन इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कांबली के सेहत के बिगड़ने के बाद से ही गावस्कर उनकी मदद करने को लेकर इच्छुक थे. वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के दौरान गावस्कर सिर्फ विनोद कांबली से ही नहीं बल्कि उनके दो डॉक्टरों से भी मिले. जिसके बाद उनका बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज को मदद करने का इरादा और पुख्ता हो गया.
सलीम दुर्रानी के बाद कांबली को मदद
भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले विनोद कांबली, सुनील गावस्कर के ‘CHAMPS’ फाउंडेशन से मदद पाने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को भी ये फाउंडेशन मदद कर चुका है.
Also Read: ICC ने किया बड़ा ऐलान, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी