तेज धूप से हो रही है सन टैनिंग, तो केवल ये 5 फेस पैक्स लगाएं और त्वचा बनाएं चमकदार
Skin Care Tips : गर्मियों में अकसर त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या हो जाती हैं और इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा होने वाली समस्या टैनिंग है। इस मौसम में तेज धूप के संपर्क में आने से त्वचा की रंगत गहरी होने लगती है जिसे टैनिंग कहते हैं। ज्यादातर यह टैनिंग आपके चेहरे, हाथ पैरों पर नज़र आती है। सूरज की इन हानिकारक किरणें के कारण आपका स्किन डैमेज भी हो सकता है।
वहीं, इस तेज धूप के कारण आपको बुरी तरह से सन बर्न भी हो सकता है। यहां हम आपको ऐसे कुछ घरेलु फेस पैक्स बनाने के तरीके बताएंगे जो आपके चेहरे से टैनिंग को झट से हल्का कर देंगे और त्वचा को चमकदार बना देंगे।
फेस को चमकदार बनाने के लिए बनाये ये फेस पैक्स
दही और टमाटर से बनाये पैक – इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप दही और टमाटर ले जो घर हमेशा अवेलेबल होता है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस पैक से स्किन को लैक्टिक एसिड भी मिलता है जो आपकी त्वचा को निखारने में बहुत असरदार होता है। पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 टमाटर लें और उसके रस को कटोरी में निकाल लें।
अब इस टमाटर के रस में 1 चम्मच दही डालकर मिक्स करें। चेहरे पर इस पैक को करीब 20 मिनट तक लगाकर रखे। उसके बाद इसे साफ़ कर लें। आपकी त्वचा निखर जाएगी।
बेसन और हल्दी से बनाये फेस पैक – बेसन और हल्दी से बनाये बेहद असरदार फेस पैक। इससे आपके चेहरे पर देखने वाली टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं। इसे बनाए के लिए सबसे पहले आपको कटोरी में 2 चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी डालें और दूध के साथ इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले। चेहरे पर सूखने तक लगाए रहे और फिर धोकर हटा लें। इस पैक को चेहरे के अलावा आप हाथ-पैरों पर भी अप्लाई करे, इससे आपकी टैनिंग झट से हलकी हो जाएगी।
खीरा और आलू से बनाये ये फेस पैक – खीरा आपकी त्वचा को हाइड्रेशन प्रदान करता है और आलू के रस से स्किन को ब्लीचिंग इफ़ेक्ट मिलते हैं। धूप से टैनिंग स्किन पर इन दोनों ही चीजों के रस को मिलाकर लगाने पर आपको असर अवश्य दिखेगा। इसे बनाने के लिए पहले आप बराबर मात्रा में खीरे और आलू का रस मिला लें उसके बाद रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें।
शहद और नींबू से तैयार करें ये फेस पैक – इस फेस पैक को तैयार करने के लिए नींबू के रस और शहद को बराबर मात्रा में मिक्स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। स्किन को हल्के हाथों से साफ करते हुए धोएं. हफ्ते में एक से 2 बार अवश्य लगाए। असर आप खुद देख सकते हैं।
पपीता और शहद से सोने जैसी चमकेगी त्वचा – पपीता और शहद का फेस पैक लगाने से आपकी स्किन सोने जैसी चमकदार बन जाती है। इस पैक से आपकी स्किन को एंटी-ऑक्सीडेंट्स और ब्लीचिंग गुण मिलते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको पपीते के 4 से 5 टुकड़े लेने हैं और इसे मसलकर कटोरी में निकालने हैं। इसमें एक चम्मच शहद मिलाये और पेस्ट बना लें। चेहरे पर इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट लगाकर रखें उसके बाद इसे धोकर हटा लें।