Summer Tips : गर्मी के मौसम तप रहा है कमरा, तो अपनाएं यह ट्रिक, रूम को बना देंगे एकदम ठंडा
Summer Tips : बढ़ती हुई गर्मी से लोग परेशान हैं। इस चिलचिलाती धूप में कही भी बाहर जाना तो मुश्किल हो गया है और दिन भर से तपते घर में भी चैन की सांस लेना बहुत दिक्कत पैदा कर रहा है। ऐसे में दिन रात कूलर और AC चलाना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम तेज धूप के कारण घर की दिवारें गर्म हो जाती हैं और घर के अंदर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है।
भले ही AC और कूलर हैं लेकिन कुछ तरीकों से आप अपने घर के तापमान को कम करने में मदद मिल सकती है और AC या कूलर के बिना भी घर में सुकून से रहा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे बिना आप AC के भी घर को बनाये रख सकते हैं कूल।
पहला टिप्स – दीवार को ढकना
आपके घर के ऐसी दिवारें जिन पर सीधी तेज धूप पड़ती हों, इस दिवार को आप हरे नेट से ढक दें या शेड लगवा सकते हैं। दिवारों के धूप में गर्म नहीं होने से घर के अंदर के तापमान में काफी कम हो सकता है।
दूसरा है – हीट प्रूफ पेंट
घर के बाहरी दिवारों पर आप हीट प्रूफ पेंट करवा सकते हैं जिससे आपके घर का तापमाप कम करने में मदद मिल सकती है।
ये पेंट गर्मी को सोखने के बजाए सीधा रिफैक्ट कर देते हैं जिससे घर की दिवारे ज्यादा गर्म नहीं होती।
तीसरा है – फॉल्स सीलिंग
अकसर देखा गया है टॉप फ्लोर वाले घरों में गर्मी ज्यादा होती है।
टॉप फ्लोर वाले घरों में फॉल्स सीलिंग लगाकर तापमान को कम किया जा सकता है जिससे गर्मी कम लगती है। इससे गर्म छत का असर कमरे तक कम पहुंच पाता है।
चौथा है – भारी पर्दे
गर्मी के मौसम में घर में भारी पर्दे लगवाने से भी राहत मिल सकती है।
डार्क रंग के परदे तेज सन लाइट के साथ गर्म हवाओं को भी कमरे में नहीं आने देते हैं जिससे कमरे का तापमान कम रहता है और घर ठंडा बनाये रखता है।
पांचवा है- ग्रीन प्लांट
आप अपने घर के अंदर बड़े बड़े प्लांट लगा सकते हैं इससे से भी गर्मी कम होती है।
पौधे कमरे के अंदर के तापमान को कम बनाये रखते हैं। ग्रीन प्लांट राहत के साथ साथ आंखों को भी ठंडा बनाये रखते हैं।
Also Read : गर्मियों के ब्रेकफास्ट में खाएं ये 5 तरीके के चीले, दिनभर रहेगी एनर्जी, होगा वेट लॉस