सुल्तानपुर डकैती कांड: एक लाख का ईनामी बदमाश अंकित यादव गिरफ्तार, दो नामजद की तलाश तेज

Sandesh Wahak Digital Desk : सुल्तानपुर में सर्राफा दुकान में डकैती कांड में शामिल एक और ईनामी बदमाश अंकित यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस डकैती कांड में शामिल दो नामजद बदमाशों अरबाज और फुरकान की तलाश एसटीएफ को है। इसके अलावा दो बदमाश पुलिस एनकाउंट में ढेर हो चुके हैं। जबकि नौ जेल में हैं।

अंकित यादव

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईनामी बदमाश अंकित यादव को सोमवार देर रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। अंकित के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रूपये बरामद किया गया है। बता दें कि सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। जिसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह का नाम सामने आया था।

इन पांचों ने दुकान में दिनदहाड़े डकैती डाल थी और लूटपाट करके भाग निकले थे। इस वारदात में कुल 15 बदमाश शामिल थे। जिनमें 14 के नाम जांच के दौरान सामने आ गए थे। इनमें से डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके पहले ही जेल चला गया था। उसको रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद उसके अलावा आठ और बदमाशों को जेल भेजा गया। दुकान में घुसकर डकैती करने वाले मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।

पुलिस ने कारोबारी की दुकान से लूटा गया सारा माल किया बरामद

पुलिस ने कारोबारी की दुकान से लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया था। हालांकि अंकित की गिरफ्तारी के बाद अरबाज और फुकरान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि अंकित, अरबाज और फुरकान पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। जो डकैत पकड़े नहीं गए हैं, उनकी तलाश में टीमें लगी हैं।

Also Read: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, CM योगी ने दिखाई झंडी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.