सुल्तानपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट में बोले राहुल गांधी, मैं निर्दोष हूं, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुल्तानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में पेश हुए।

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचे और यहां की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दे दी थी।

कोर्ट में दायर परिवाद पर राहुल गांधी ने अपनी ओर से कहा कि परिवाद में कहे गए कथन झूठे और निराधार है। मेरी और पार्टी की छवि को नष्ट करने के लिए राजनीतिक दुर्भावना से ये मुकदमा दायर किया गया गया। मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं। राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला की ओर से मीडिया को यह जानकरी दी गई। उन्‍होंने बताया कि केस की अगली तारीख 12 अगस्‍त 2024 को तय की गई है, जिसमें परिवादी अपने साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करेंगे।

सुनवाई में हाजिर होने के लिए राहुल गांधी शुक्रवार को पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। जहां से वह कार से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए और सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए।

Also Read: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ: CM योगी बोले- भारतीय सेना के त्याग पर हमें गर्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.